जिला महिला अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओ का साम्राज्य

जौनपुर। जिला अस्पताल की व्यवस्था पर तो हमेशा उंगली उठतीे   रहती है, लेकिन जिला महिला अस्पताल में भी अनियमितताओं की कमी नहीं है। मरीजों के परिजन बताते हैं यहां तो अस्पताल के हर इंसान को पैसा चाहिए होता है। अस्पताल में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत चलने वाली बहुत सी सुविधाओं में घालमेल की कहानी सामने आती है। अस्पताल में प्रसव के बाद का नजारा तो ऐसा होता है मानो जन्म लेने वाला बच्चा धन कुबेर का खजाना लेकर इस अस्पताल में जन्म लेता है। बच्चे के जन्म के साथ ही अस्पताल के कर्मचारी धन की मांग करने लगते हैं। इस तरह के किस्से सुनकर भी अस्पताल के जिम्मेदार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती। मरीजों को दिए जाने वाले खाद्य सामग्री में कई तरह के घालमेल सामने आए हैं। जिला महिला अस्पताल में भी उस तरह के खेल से इनकार नहीं किया जा सकता। मरीज चाहते हैं कि प्रषासन कुछ सुधार कर दें, ताकि मरीजों का सही तरीके से उपचार हो सके।  जिला महिला अस्पताल की एक पड़ताल की गई तो यहां का नजारा भी ठीक नहीं दिखा। बेड की चादर गंदी होने की वजह से मरीज घर से अपनी चादर लेकर आए थे और बेड पर उसे डाल कर सोए थे। मरीजों से बात करने पर कई मरीजों ने बताया कि यहां भी सरकारी सुविधाओें में कई तरह का घालमेल किया जाता हैं। जो लोग कही से पैरवी कराते हैं, उनका देखभाल ठीक तरीके से होता है, वहीं जो लोग किसी सिफारिश के होते हैं उनके ऊपर ध्यान नहीं दिया जाता है। चिकित्सक भी मरीजों के साथ कुशल व्यवहार नहीं करते। वहीं चिकित्सक आवास पर दिखाने पर अच्छे से उपचार करते हैं। यह सब केवल कमाई के चक्कर में किया जाता है।  महिला अस्पताल में खुद मरीज ही दुर्व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। मरीजों से बात करने पर  बताया कि अभी तक न भोजन मिला न दूध मिला, बाहर से खाना खरीद कर खाने को मजबूर हैं। अस्पताल में बेडों पर चादर नहीं बिछी है, मजबूर होकर घर से चादर लाकर बिछाई हूं।   आपरेशन से बच्चा हुआ है, वार्ड में सिर्फ एक पंखा लगा है, इस गर्मी व उमस से मजबूर होकर अपने घरों से पंखा लाए हैं। इस तरह और भी कई मरीज मिले जो अस्पताल की अनियमितता को उजागर किए। भोजन में मरीजों ने बताया कि रोटी, दाल और सब्जी मिलती है लेकिन उसकी क्वालिटी बहुत ही खराब होती है। बहुत से मरीजों ने दूध नहीं मिलने की बात बताई ।

Related

news 2110868647751321678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item