बदमाश ने डंडे से पीटकर दुकानदार को लूटा
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_394.html
जौनपुर। बाजार में रविवार को दिनदहाड़े बदमाश ने दुकानदार
को डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया और चार हजार रुपये लूटकर भाग गया। घटना
से व्यवसायी दहशतजदा हो गए हैं। पुलिस भुक्तभोगी से बदमाश का हुलिया आदि
पूछने के बाद उसे चिह्नित करने में जुटी है।
यूनियन बैंक की थानागद्दी बाजार शाखा के पास मंगला प्रसाद आर्य की स्टेशनरी व किताबों की दुकान है। सुबह लगभग नौ बजे मंगला प्रसाद आर्य बगल में स्थित सैलून में सेविग कराने गए थे। लौटे तो दुकान के सामने किसी की चप्पल देख संदेह होने पर जैसे ही दुकान में गए अंदर घुसे बदमाश ने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया। वह लहूलुहान अचेत होकर गिर पड़े। बदमाश काउंटर में रखे चार हजार रुपये लूटकर भाग गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उपचार के बाद दुकानदार ने पुलिस चौकी में जाकर तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश का हुलिया आदि पूछने के बाद बदमाश को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। चौकी प्रभारी मनोज राय ने कहा कि बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यूनियन बैंक की थानागद्दी बाजार शाखा के पास मंगला प्रसाद आर्य की स्टेशनरी व किताबों की दुकान है। सुबह लगभग नौ बजे मंगला प्रसाद आर्य बगल में स्थित सैलून में सेविग कराने गए थे। लौटे तो दुकान के सामने किसी की चप्पल देख संदेह होने पर जैसे ही दुकान में गए अंदर घुसे बदमाश ने डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया। वह लहूलुहान अचेत होकर गिर पड़े। बदमाश काउंटर में रखे चार हजार रुपये लूटकर भाग गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उपचार के बाद दुकानदार ने पुलिस चौकी में जाकर तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश का हुलिया आदि पूछने के बाद बदमाश को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। चौकी प्रभारी मनोज राय ने कहा कि बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।