उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेन्द्र पर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_38.html
जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली न मिलने, आये दिन हो रहे
फाल्ट, लो वोल्टेज, अघोषित कटौती सहित अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्र के
सैकड़ों उपभोक्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पा निषाद व युवा भाजपा नेता
राय अभय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में भटपुरा विद्युत उपकेन्द्र पर
धरना-प्रदर्शन किया। घण्टों बाद पहुंचे एसडीओ के आश्वासन पर किसी तरह
प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस बाबत उपभोक्ताओं का कहना रहा कि बीते कई दिनों से
बिजली सप्लाई बार-बार ट्रिपिंग कर रही है तथा लो वोल्टेज भी हो रही है
जिसके चलते वे आजिज आ गये हैं। शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने से
यह आज प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संदीप सिंह, बृजेश सिंह, कृष्ण
चन्द्र पाण्डेय, शशिकांत, अरूण कुमार, सुरजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह,
अम्बुज सिंह, नजर सिंह, राज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।