प्रधानमंत्री आवास के सत्यापन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_37.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास के
सत्यापन सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर उन्होंने
सत्यापन में लगाये गये अधिकारी/कार्मिकों से कहा कि प्रधानंमत्री आवास के
सत्यापन के समय यह देख लें कि आवास के लिये लाभार्थियों से पैसा तो नहीं
लिया जा रहा हैै। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति
लाभार्थी से पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। यह सरकार
की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिया
जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी। इस अवसर पर सिटी
मजिस्ट्रेट सुरेन्द नाथ मिश्र, पीओ डूडा अनिल वर्मा, समाज कल्याण अधिकरी
विपिन यादव सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।