पोषण रैली को कलेक्ट्रेट से किया रवाना

जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा द्वारा पोषण रैली को कलेक्टेªट परिसर से हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्टेªट से प्रारम्भ होकर खरका तिराहा, गांधी तिराहा होते हुए अम्बेडकर तिराहा पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर 01 सितम्बर से 30 सितम्बर   तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया है। पोषण माह के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर आगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये। जिसमें बच्चों का वजन किया गया तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया है। कुपोषित बच्चों आवश्यक उपचार करके उनको कुपोषण मुक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर 70 गांवों को गोद लिया गया है जिसमें कुपोषित बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। राष्ट्रीय पोषण माह में गर्भवर्ती महिलाओं एवं माताओं को कुपोषण के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी   आर पी मिश्र, नगर मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ, कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related

news 6775951661194025652

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item