वृद्धों के लिए लगाया स्वास्थ्य शिविर
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_36.html
जौनपुर। स्वयं से उठकर समाज सेवा के संकल्प को ले कर मानव सेवा में समर्पित रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा दो अलग अलग स्थानों पर असहाय की सहायता हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में शहर के नामी दन्त चिकित्सक रो० डॉ सौरभ रस्तोगी की देख रेख में निःशुल्क दन्त चिकित्सा एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धाश्रम में मौजूद समस्त वृद्धजनों के दांतों की और मधुमेह की जांच की गई एवं जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया साथ ही साथ उन मरीजो को भी चिन्हित किया गया जिनके दांतो में गम्भीर समस्या थी और उन्हें अलग से निःशुल्क उपचार एवं निदान हेतु डॉक्टर सौरभ रस्तोगी ने आश्वस्त किया । शिविर के उपरांत बुजुर्गो में फल वितरण किया गया । इसके पश्चात कोतवाली स्थित डायट परिसर के अंदर मूक बधिर बच्चो के आवासीय परिसर में वरिष्ठ बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फैज अहमद एवं डेंटल हैजिनिस्ट रो०फहीम अहमद की देख रेख में दिव्यांग बच्चो हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रो०विवेक सेठी जी ने की एवं परिसर में उपस्थित सभी बच्चो की दांतो की एवं शरीर की सम्पूर्ण जांच कर उनमे जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर के उपरांत बच्चो में टॉफी एवं चॉकलेट का वितरण किया गया जिसे प्राप्त कर बच्चो में प्रसन्नता देखने लायक थी और वो मानो अपनी हर शारीरिक व्यथा को भूल गए हो। इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष अमित पाण्डेय जी ने कहा कि वो आगे भी समय समय इस प्रकार के शिविर का आयोजन परिसर में करते रहेंगे और बच्चो के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे ।अंत मे सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर श्याम बहादुर सिंह, श्याम वर्मा, मनीष चन्द्रा , रो०रविकांत जायसवाल , अभिषेक गुप्ता सम्मी , शशांक श्रीवास्तव , के के मिश्र , देवेंद्र सिंह पिंकू, मनीष गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।