सीट वृद्धि पर छात्र नेताओं का कुलपति को आभार

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डॉ राजाराम यादव को महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु  सीट वृद्धि करने पर छात्र नेताओं ने  बुधवार को कुलपति कक्ष में  धन्यवाद दिया ।  प्रतिनिधिमंडल में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के जिला संयोजक अवकाश सिंह, सहसंयोजक सिद्धार्थ सिंह एवं तिलकधारी पीजी कॉलेज के छात्र नेता कुंवर राजदीप सिंह ने समस्त विद्यार्थियों की मांग पर विश्वविद्यालय द्वारा त्वरित सीट वृद्धि पर खुशी जताते हुए  कुलपति   के  विद्यार्थी हित में  लिए गए सकारात्मक  कदम की सराहना किया। उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित  करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि  पढ़ने की  ललक रखने वाला कोई भी  विद्यार्थी प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है। उनके लिए शिक्षण -प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराना पहली जम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि  जिन विद्यार्थियों का प्रवेश अब तक नहीं हो पाया है वे प्रवेश लिए अपने महाविद्यालय में संपर्क  करें । विदित हो  कि   विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान सत्र में  कला स्नातक,वाणिज्य स्नातक,विज्ञान स्नातक गणित वर्ग,विज्ञान स्नातक बायो ग्रुप  एवं कृषि स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर वाणिज्य,विज्ञान गणित वर्ग,विज्ञान बायो ग्रुप  एवं कृषि  विषयों में सीट वृद्धि की गयी है ।  कुलसचिव सुजीत कुमार  जायसवाल,  शांतनु सिंह, मानस द्विवेदी, विशाल सिंह, आकाश यादव, विशाल मौर्य, शीलू सिंह चैहान सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related

news 6805930274635952584

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item