बारिश के कहर से दर्जनों मकान धराशाई
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_319.html
जौनपुर। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । केराकत तहसील क्षेत्र के चंदवक के कई गांव में जहां बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है वही कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। केराकत तहसील क्षेत्र के चंदवक के चनरमा पत्नी स्वर्गीय कन्हैया राम ग्राम- ब्राह्मणपुर के घर में पानी घुस गया जिसके चलते उनके खाने-पीने का सामान सहित गृहस्थी का सारा सामान भीग गया और वही पर ग्राम पंचायत तरांव के अंतर्गत ( बगही ) में सर्वेश चंद के घर में पानी घुस जाने के कारण घर में रखा खाने-पीने तथा गृहस्थी का सारा सामान भीग कर खराब हो गया आलम यह रहा कि उनके पूरे परिवार को रात में ही घर छोड़कर दूसरे के घर में शरण लेनी पड़ी घर छोड़ने के कुछ ही देर बाद कच्चा मकान गिर गया । घटना की जानकारी दोनों ग्राम प्रधानों को दी गई है । परन्तु दोनों जगहों पर हल्का लेखपाल अथवा कोई जिम्मेदार अधिकारी हुए नुकसान व पीड़ितों का हाल चाल जानने अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं । इसी प्रकार बीती रात मुरकी गांव के गुलजार नगर पुरवे में स्वर्गीय इदरीस की पत्नी सकीना और फकरे आजम का कच्चा मकान गिर गया। दोनों ही मकान जर्जर हालत में थे। जिसके चलते उसमें खाद्यान्न और अन्य उपयोग की चीजें रखी गई थीं। उसमें कोई रह नहीं रहा था। गिरने से सारी चीजें खराब हो गईं। बीती रात नरायनपुर शोभनाथ, रामसम्हार,संतराज, मुरकी सकीला, हुरहुरि प्यारेलाल,अकबरपुर ओमप्रकाश, नरहन कुमार प्रजापति, पचवर नन्हकू सरोजआदि के कच्चे मकान जर्जर हालत में थे। जिसके चलते उसमें खाद्यान्न और अन्य उपयोग की चीजें रखी गई थीं। उसमें कोई रह नहीं रहा था। महराजगंज विकास खण्ड के बनकटिया निवासी प्रदीप यादव का कच्चा मकान बरसात के कारण ध्वस्त हो गया। जिसमें दबकर गृहस्थी का संपूर्ण सामान नष्ट हो गया। संयोग से इस दौरान घर के सभी सदस्य बाहर निकल चुके थे। चकदौदहां निवासी संत देव पांडे,हरीनाथ उपाध्याय का कच्चा मकान गिर गया। उसमें दबकर अनाज,बिस्तर,चारपाई आदि संपूर्ण गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।हरिनाथ उपाध्याय की दीवाल जगदीश उपाध्याय के आवास पर गिर पड़ी। जिसमें उनका गृहस्ती का सामान जलकर नष्ट हो गया।रसिकापूर निवासी मंगरू सिंह,अवधेश सिंह का टीन शेड दीवाल सहित गिर गया। जिसमें दबकर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। जनार्दन सिंह का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर पूरी तरह से बैठ गया। उसमें रखा इधन, कपड़ा,बर्तन,अनाज सब कुछ दब कर नष्ट हो गया। रसिका पुर स्थित मंगता बस्ती में रामाश्रय,मांकिर, मुनीम तथा बुल्ले की आवासीय झोपड़ी दीवार सहित बरसात के कारण गिर गई। जिसमें सभी का गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। लमहन निवासी राम अजोर पाल,माताफेर पाल का कच्चा मकान एवं राजेश गौतम की कच्ची दीवार छप्पर सहित गिर गई। जिसमें दबकर गृहस्थी का संपूर्ण सामान नष्ट हो गया। गोंदालपुर की बिंद बस्ती में रामचंद्र,राम मिलन,उदय राज, रामदेव, तीर्थराज,राधेश्याम,सुखराज,राम सागर के कच्चे घर वरसात में गिर गए। बरहू पुर निवासी अली हसन,रऊफ,याकूब मोहम्मद रऊफ के घरो में पानी भर जाने के कारण घर छोड़कर सरकारी विद्यालयों तथा व्यक्तिगत मकानों में रह रहे हैं। दिलशाद पुर निवासी नन्हकू कहार कच्चा मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। संयोग ही रहा कि इस दौरान इनका परिवार पड़ोसी के घर में शरण ले लिया था। तेजी वाजार चैराहा स्थित साईं बस्ती के लगभग 20 घरों में पानी लग गया है। दिलशादपुर निवासी सीताराम मोची, राजेश विश्वकर्मा के घरों में जल निकासी बाधित होने के कारण पानी डूब गया है। मजीठी निवासी दिनेश सिंह का मकान बरसात के कारण गिर गया है।