शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन लाखों भक्तों ने मां के दरबार में टेका मत्था
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_296.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ रविवार से हो गया जिसके चलते जहां
पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम, मैहर मन्दिर परमानतपुर,
विंध्यवासिनी मन्दिर ताड़तला, नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट, सिटी स्टेशन
स्थित मां दक्षिणा काली मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं जिला
मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न बाजारों, कस्बों, गांवों में पूजन पण्डाल
बनाकर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं लगायी गयीं। उधर
लोगों ने घर में कलश की स्थापना करके पूरे विधि-विधान से जगतजननी की
पूजन-अर्चन किया। साथ ही लोगों द्वारा नौ दिवसीय व्रत का भी शुभारंभ हो
गया। देखा गया कि चौकियां धाम में सुबह 3 बजे से दर्शनार्थियों की भीड़
एकत्रित हो गयी जहां करीब 5 बजे माता रानी की आरती करने के बाद मन्दिर का
पट्ट खुला जिसके बाद भक्तों द्वारा नारियल, चुनरी, माला, फूल आदि लेकर
दर्शन-पूजन शुरू हो गया जो सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा। वहीं मैहर
देवी मन्दिर परमानतपुर, विंध्यवासिनी मन्दिर ताड़तला, नवदुर्गा शिव मन्दिर
विसर्जन घाट सहित अन्य देवी मन्दिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। इसी तरह
महिलाओं, पुरूषों, युवाओं द्वारा घर में कलश की स्थापना करके विधि-विधान से
पूजन-अर्चन किया गया।