करोड़ो रूपये की लागत से बनी सड़क पांच माह बाद चैपट
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_27.html
जौनपुर। बरसठी ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। ज्ञात हो कि मिया चक से निगोह जाने वाली सड़क की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है और चुनाव के पहले काफी बदहाली अवस्था मे थी। जैसे ही सूबे में भाजपा की सरकार बनी, ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क मुंगराबादशाह पुर और बरसठी का बजट पास हो गया। बरसठी का बजट 7 करोड़ 22 लाख रुपये आया और इसका जिम्मा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अधिशासी अभियंता के हाथों में दे दिया गया। लगभग सालभर बाद बरसठी मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क मियां चक से निगोह जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। कार्य काफी धीमी गति से चल रहा था कि उसी बीच लोकसभा चुनाव कि घोषणा हो गयी। फिर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान आया कि जो भी सड़के बन रही है 31मार्च तक पूर्ण रूप से बन जानी चाहिए। हुआ भी यही और मियाचक से निगोह जाने वाली सड़क दिन रात के काम मे मार्च तक काम पूर्ण कर लिया गया। लेकिन जो सड़क बनाने का मानक था उसके विपरीत काम हुआ। सड़क बनाने मे जो सामग्री प्रयोग किया जा रहा था घटिया था। ग्रामीणों ने मिलकर काम को रुकवा दिया उसके कुछ दिन बाद काम फिर शुरू हुआ और मार्च तक पूर्ण रूप तैयार हो गया। अभी चुनाव बीते हुए मात्र 5 महीना ही बीता हुआ फिर से सड़क टूट रही हैं और खतरा होने का डर बना हुआ है इसको देखते हुए आनन फानन में अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश ने पंचिंग का काम शुरू करके सड़क को गड्ढा मुक्त तो कर दिया लेकिन जो पंचिंग अधिशासी अभियंता ने कराया है वह भी दलदल अवस्था मे है और राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।