उपभोक्ताओं ने बिजली उपकेन्द्र का किया घेराव

जौनपुर । नेवढ़िया विद्युत केंद्र उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलने के कारण उपभोक्ताओं ने मंगलवार को   उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दिया है। एसएसओ विद्युत उपकेंद्र को बंद कर फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन करने वाले बाजार वासियों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। बताते है कि नेवढ़िया विद्युत उपकेंद्र से बाजार में बीते 10 दिनों से 2 मिनट 5 मिनट बिजली सप्लाई होने से उपभोक्ता आजिज आ गए थे। शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से मंगलवार को बाजार के समाजसेवी सगीर खान और भाजपा युवा नेता पंकज मिश्रा के नेतृत्व में बाजार वासियों ने तारती पर नारे लिखकर बाजार का चक्रमण करने के बाद विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान वहां तैनात एसएसओ उपकेंद्र को बंद कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। प्रदर्शन करने वालों में चंद्रशेखर पटेल, संजय पटेल, नंदू यादव, मोहित, लवकुश तिवारी, पंकज जायसवाल, कालूराम, गुड्डू तिवारी सहित बाजार के सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहे।

Related

news 103711978866198614

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item