जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण है युवाओं की जिम्मेदारीः सचिन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_23.html
जौनपुर। नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण के लिये छात्र
नेता उद्देश्य सिंह व विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक सचिन तिवारी
के संयुक्त नेतृत्व में देवकली क्षेत्र के तरियारी गांव में आम के 11 पौधे
का रोपण किया गया। तत्पश्चात् छात्र नेता श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण
संरक्षण व जल संरक्षण युवाओं की पहली भूमिका है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने
जन्मदिवस पर पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिये। इसी क्रम में अभाविप
पूर्व विभाग संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि आज जल संरक्षण को लेकर भी युवाओं
की जिम्मेदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हम सबको जल न बर्बाद करना चाहिये और
न ही बर्बाद होते देखना चाहिये। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, मुकेश त्रिपाठी,
राहुल दुबे, अमन वर्मा, दिलावर अहमद, विवेक, आशिफ अहमद, नौशाद अहमद सहित
तमाम लोग उपस्थित रहे।