कैम्प लगाकर बनाया सरदार सेना का सदस्य
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_21.html
जौनपुर। रामनगर विकास क्षेत्र के रामजी नगर बाजार में सरदार सेना के सदस्यता अभियान कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों में सेना की सदस्यता ग्रहण कर उसके नीतियों पर चलने का संकलप लिया। कैप्म में सुबास चन्द्र प्रजापति, लालबहादुर गौतम,राम लोलारक गौतम,महेन्द्र प्रजापति,दशरथ गौतम (ग्राम प्रधान),सुरेन्द्र गौतम,सभापति पटेल,मुकेश कुमार धीवर,मनोज सरोज,सुरेश पटेल,विनय,सत्यदेव धीवर,जितेन्द्र पटेल,राजेश पटेल,बाके लाल गौतम,डां दिनेश पटेल,वेद प्रकाश पासी,उमा नाथ पटेल,अभिषेक पटेल,सुरज पटेल,प्रवेश पटेल,सन्तोष यादव,लियाकत अली,अजय पटेल,राष्ट्रीय सचिव आर सी पटेल,राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी सुधीर सिंह पटेल सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता लिया।