नवरात्र के प्रथम दिन माँ शारदा के दरबार में उमड़ा भक्तो का सैलाब
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_205.html
जौनपुर। श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) परमानतपुर में स्थापना श्रृंगार व कलश स्थापित के बाद नवरात्र के प्रथम दिन प्रातः काल से माता का श्रृंगार व पूजन कर माता रानी की कृपा व संकट से मुक्ति पाते हेतु शुभेच्छु भक्तजनों का ताता लगा रहा।
महन्त श्री सूर्यप्रकाश जायसवाल जी ने कहा नवरात्र में शक्ति की देवी माँ के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार घट स्थापना साथ नवरात्रि का आरंभ किया जाता है और कंचक पूजन व नवमी हवन से इसका समापन होता है। नवरात्र के 9 दिन माँ शारदा मैहर वाली का आशीष आपसभी भक्त जनों पर बनी रहेगी। प्रतिदिन अराधन व पूजन के माँ शारदा के दरबार में आते रहें।