सरिया लेकर जा रही ट्रक बदमाशों ने लूटा
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_20.html
जौनपुर । जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया स्थित एक फैक्ट्री से एक ट्रक मंगलवार की रात सरिया लादकर गाजीपुर के लिए निकला था। रास्ते में बदमाशों ने ट्रक सहित ड्राईवर को मारपीट कर बंधक बना लिया। संयोग था कि पुलिस के चेकिंग के दौरान बदमाशों के आर्टिका कार से ड्राइवर बरामद हो गया तब जाकर लूट के घटना का पता चल सका। अभी तक सरिया लदा ट्रक बदमाशों ने लेकर फरार हो गए। बताते है कि सतहरिया स्थित अभिनव स्टील फैक्ट्री से एक ट्रक ने 18 टन यानी करीब 7.5 लाख का सरिया लादकर 10 बजे रात कामना इण्टर प्राइजेज गाजीपुर के लिए जा रहा था। मछलीशहर से आगे एक ढाबे के आसपास पहुंचा था कि बदमाशों ने अर्टिका कार से ट्रक को ओवरटेक करते हुए रोक लिया और ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को मारपीट कर अर्टिका कार में ही बंधक बना लिया एवं ट्रक को दूसरे बदमाश साथी ड्राइवर को देकर वहीं से दूसरी दिशा में मोड़ लिया। बतायाा जाता है कि करीब साढ़े 10 बजे रात टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में ट्रक पुनः दिखाई पड़ रहा है। लूट की अंजाम देते हुए बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए। रात डेढ़ बजे इलाहाबाद जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के बरना गांव के पास पुलिस चेकिंग चल रही थी कि पुलिस वालों ने बदमाशों के अर्टिका कार को रोका तो बदमाश भाग निकले लेकिन पुलिस के पीछा करने पर थोड़ी दूर जाने केे बाद बदमाश कार छोड़ पैदल ही भाग लिए। पुलिस वालों ने जब आर्टिका कार की तलाशी लिया तो ट्रक ड्राइवर कल्पनाथ उसमें बंधक होकर पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे रस्सी से छुड़ाया उसके बाद उससे घटना की जानकारी लिया। लूूट की घटनास्थल मछलीशहर थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण पुलिस ने मछलीशहर पुलिस को सूचना देकर आर्टिका कार और ट्रक ड्राइवर को उनके हवाले कर दिया उसके बाद ट्रक ड्राइवर कल्पनाथ यादव 40 समसपुर पहाड़ी थाना तरवां आजमगढ़ ने कंपनी के मैनेजर दिलीप कुटिया निवासी आसाम को सूचित किया कि बदमाश सरिया समेत ट्रक को लूट कर फरार हो गए हैं। तब जाकर ट्रक लूट होने की पता चल सका। मछलीशहर पुलिस बरामद अर्टिका कार के नंबर और कागजात से बदमाशों की सुराग लगा रही है। अभी तक मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है पुलिस जांच में लगी हुई है।