पदयात्रा के लिए बनेगें अलग समूह
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_199.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की पद यात्रा की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई, जिसमें सांसद वीपी सरोज, विधायक गण हरेन्द्र प्रसाद सिंह, गिरीश चन्द्र यादव, दिनेश चौधरी सभी लोकसभा ,विधान सभा स्तर पर संयोजक बनाये गए,एवं मण्डल अध्यक्ष गण उपस्थित थे ।बैठक के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के संगठन मन्त्री रत्नाकर ने पार्टी के सांसदों विधायकों पद यात्रा संयोजकों से कहा कि सभी अपने संसदीय , विधायकी क्षेत्रों में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से सरदार पटेल की जयंती (2 से 31 अक्टूबर) के बीच 150 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे,संगठन मन्त्री ने बताया कि इन यात्राओं का मकसद गांवों का उन्नयन और शून्य बजट कृषि को प्रोत्साहित करते हुए गांव को आत्मनिर्भर बनाना है। पद यात्रा लिए अलग-अलग समूह बनेंगे और सांसद एक दिन एक समूह के साथ पदयात्रा करेंगे। इसमें विधायक, संयोजक,कार्यकर्ता सभी शामिल होंगे। इस तरह से प्रतिदिन 15 किमी की पदयात्रा करेंगे और सभी बूथ कवर करेंगे, प्रत्येक क्षेत्र में 15-20 टीमों का गठन किया जायेगा। बैठक में अजीत प्रजापति, रामविलाश पाल, सुशील मिश्रा,भूपेंद्र सिंह,अभय राय,धनंजय सिंह,विनीत शुक्ला सभी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।