सभी खंड विकास अधिकारियों को डीएम ने दिया नोटिस

 जौनपुर। जिले के सभी ब्लाकों के बीडियो लापरवाह हो गए है , हालत यह है कि डीएम के आदेश को दरकिनार कर मनमानी कर रहे है।  डीएम ने सभी 21 ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन कराने में बरती जा रही लापरवाही बरतने के आरोप में नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। निर्धारित समय में जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व में कई बार दी गई चेतावनी के बाद भी सुधार न लाने पर यह कार्रवाई की गई है। सबसे खराब स्थिति सिकरारा बलाक की है।  
खंड विकास अधिकारी मनरेगा के मजदूरों को मानव दिवस सृजन कराने में तो फेल हुए ही प्रधानमंत्री आवास के तहत श्रमिकों को 90 दिन का कार्य भी मुहैया नहीं करा सके। समीक्षा बैठकों में जिलाधिकारी की ओर से दिए जाने वाले निर्देश को हल्के में लेना इस बार भारी पड़ गया। सभी ब्लाकों से मंगाई गई रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने 27 सितंबर को नोटिस जारी कर सभी से जवाब मांगा है। जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है।

Related

news 5452038462058763203

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item