महिला दलदल युक्त कुए में धसी , बचाव कार्य जारी

जौनपुर । जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव में मिट्टी से पाट दिए गए कुए में एक महिला काम करते हुए करीब 40 फिट निचे धस गई , महिला के धसने से पुरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है , सूचना मिलते ही जिला प्रशासन , स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी से खुदाई कराकर महिला को निकालने का प्रयास की लेकिन  सफलता न मिलता देख वाराणसी से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई । टीम ने करीब तीन के कड़ी मशकत के महिला के शव को बाहर निकला। लाश बाहर आते ही कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव के निवासी अरुण यादव के घर के सामने  पुराना कुआ था कुआ कुछ वर्ष पहले सुख जाने के कारण कूड़ा करकट से पाट दिया गया था , चार दिनों से हो रही बारिश के कारण कुए में डाले गए कूड़ा दलदल हो गया हैं आज सुबह अरुण की पत्नी हिरावती देवी किसी कार्य से बाहर निकली थी वे पटे हुए कुए पर पहुंचते ही धसने लगी उन्होंने शोर मचाया तो परिवार मौके पर पहुंचकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते वो पूरी तरह से दलदल में समाती गई , सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार , स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से उसे दलदल से निकालने का प्रयास की लेकिन सफलता न मिलने से एनडीआरएफ की टीम बुलाया गया । टीम ने करीब तीन के कड़ी मशकत के महिला के शव को बाहर निकला। लाश बाहर आते ही कोहराम मच गया।

Related

news 5510373838377400632

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item