आधार कार्ड में सुधार के लिए लगा रहे चक्कर

जौनपुर। जिले के गांव-गिरांव में आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई इंतजाम न होने से लोगों को भटकना पड़ रहा। आधार संशोधन को कई दिनों चक्कर लगाना पड़ता है। सरकारी कामकाज व बैंक संबंधी कार्यों में आधार कार्ड की अनिवार्यता से लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिम्मेदार समस्या का निस्तारण कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। इससे ग्रामीण आधार कार्ड बनवाने के लिए तहसील मुख्यालय तक की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर नगर सहित कई बैकों में शाखा को आधार सेवा की जिम्मेदारी दी गई है। तहसील मुख्यालयों पर सैकड़ों ग्राम पंचायतों से लोग यहां आधार कार्ड दुरुस्त कराने, नए कार्ड बनवाने के लिए आते हैं। इससे इन बैंकों में ग्राहकों व आमजन की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसके चलते ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को काफी दूर से  जिला व तहसील मुख्यालय आना पड़ता है। दूर-दराज के लोगों को समय के साथ ही अर्थ खर्चा करना पड़ता है। आरोप कि गुहार के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। इससे मुश्किलें और बढ़ती जा रहीं हैं।   ब्लाक क्षेत्र में आधार सेवा नहीं हैं। नया आधार व अपडेट के लिए मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ती है। आधार न होने से राशन कार्ड की फीडिग समेत बैंक खाता खुलवाने में परेशानी हो रही है। एक महिला  ने कहा परिवार के आधे सदस्यों का आधार नहीं बन सका है। कई दिनों से मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय की दौड़ लगा रहे हैं।   आधार कार्ड न होने के कारण बैंक से लेनदेन नहीं हो पा रहा है। बीडीओ कहते हैं कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर न्याय पंचायतवार आधार सेवा शुरू कराने का प्रयास होगा।

Related

news 358069252412152695

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item