पत्रकार पर दर्ज मुकदमा लोकतंत्र पर हमला : विकास तिवारी

जौनपुर। कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक दिया कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार पर गलत तरीके से दर्ज मुकदमें को वापस लिया जाएं ,विदीत हो मामला जनपद मीरजापुर के अहरौरा के हिनौता ग्रामसभा के शिऊर प्राथमिक विद्यालय का है।यहां बच्चों को दिनांक 22 अगस्त 2019 को जब मिड-डे मील दिया गया तो केवल नमक और रोटियां परोसे जाने की बात सामने आई थी। प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने की घटना की वीडियो बनाने वाले पत्रकार सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी,फर्जी साक्ष्य संकलन व साजिश रचने का मुकदमा जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने दर्ज कराई है।जिला प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया है । एफआईआर अहरौरा थाने में दर्ज हुई है। प्राइमरी स्कूल के बच्चो को नमक-रोटी परोसे जाने की वीडियो बनाने वाले पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ आइपीसी की धारा 186, 193,120 बी एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।जबकी हकीकत यह है की पूर्व में उक्त विद्यालय के बच्चो को नमक-रोटी और चावल-रोटी खाने के रूप में दिया जा चुका है, जो विद्यालय के बच्चो के बयान से व अब तक के प्रशासनिक जांच से परिलक्षित होता है, प्रथम दृष्टया भी देखा जाय तो पत्रकार पवन जायसवाल पर किसी प्रकार का कोई आरोप नही बनता है ।
कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा की लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार पर समाज में सच का आईना  दिखाने के कारण , प्रशासन द्वारा भारतीय दण्ड संहिता की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराना एक पत्रकार की आवाज दबाना ही नही लोकतंत्र की आवाज दबाना है, सोचनीय विषय है जिस प्रदेश में सरकार 12 हजार करोड़ रूपये मीड-डे मील पर खर्च कर रही हो वहा बच्चो को नमक-रोटी खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है , पत्रकार द्वारा नमक रोटी खाने की विडीयों बनाना अपराध की श्रेणी मे नही आता है इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि पत्रकार पर गलत तरीके से दर्ज किया गया मुकदमा अतीशीघ्र वापस लिया जाय यदि ऐसा नही होता है तो पत्रकार हित हम आन्दोलन का रास्ता अख्तयार करेगें । उसी क्रम में सुरज सिंह अध्यक्ष युवा कांग्रेस मछलीशहर लोकसभा ने कहा की जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल का यह कहना की प्रिंट मीडिया के पत्रकार को वीडियो बनाने की क्या जरूरत थी यह प्रशासन की मंशा पर प्रश्नचिन्ह उठाता है, वर्तमान सरकार में ऐसा प्रतीत हो रहा है की लोकतंत्र में सच के लिए लडना और खडा होना अपराध हो गया है । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता विकास तिवारी, सुरज सिंह, मुफ्ती हासिम मेहंदी, गौरव सिंह सन्नी, शिशिर राय, विनित कुमार दूबे, आशुतोष, सुरज सिंह कौशिक, अंकित, अजय, हुकुम यादव, हसीब खां आदि उपस्थित रहे ।

Related

news 2672659443208680842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item