प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला प्रशासन को सौंपा 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में गुरूवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि परिषदीय शिक्षक सरकार द्वारा आदेशित किसी भी माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज को तैयार हैं किन्तु उसके लिये सरकार को सभी शिक्षणेत्तर कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाय। सभी शिक्षकों को उनके घर से समीप विद्यालयों में समायोजित किया जाय। प्रेरणा ऐप के माध्यम से 3 के स्थान पर मात्र 1 बार की उपस्थिति को ही अनिवार्य किया जाय। अन्य विभागों के कार्यों के लिये शिक्षकों को जिम्मेदार न ठहराया जाय। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद को अविलम्ब पदोन्नति द्वारा भरा जाय। सभी शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जाय। वर्ष में 31 दिन का ई.एल. बिना ग्रीष्मकालीन अवकाश में कटौती किये दिया जाय। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु किसी ऐप को लागू किया जाय जिससे शिक्षकों केा अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। इस अवसर पर सच्चिदानन्द तिवारी, कप्तान, सफीउल्लाह अंसारी, डा. भानु प्रताप राव, अखिलेश यादव, मंजू देवी, संजना मौर्या, शशिकांत दुबे, सुरेश सोनकर, अशोक भारती, रामसेवक, सुरेन्द्र प्रताप यादव, शैलेन्द्र सरोज, शहनवाज, राजेश सरोज, योगेश सरोज, मुन्ना लाल यादव, प्रवीन चन्द्र, प्रमोद यादव, निर्मलेन्दु यदुवंशी, आशीष यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Related

news 8849062351104769774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item