राष्ट्रीय पशुधन मिशन को लेकर 5 दिवसीय दक्षता प्रशिक्षण शुरू

जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय विकास भवन में 2 से 6 सितम्बर तक नेशनल लाइवस्टाक मिशन अन्तर्गत पशुधन विकास एवं कृतिम गर्भाधान का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य फील्ड में कार्यरत कृतिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करना है जिससे अधिकतम पशु कृतिम गर्भाधान द्वारा गर्भित हो सके और प्रतिवर्ष हर मादा पशुओं से एक बच्चे का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। अधिकतम प्रजनन दर से निश्चित रूप से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। सभी कृतिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को यूनिवर्सिटी के लेवल पर एक समय में प्रशिक्षित करना संभव नहीं है। कुछ पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों का मेरठ एवं मथुरा में प्रशिक्षित किया गया जिनके द्वारा अपने-अपने जिलों में अन्य पशु चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पशु चिकित्सा अधिकारियों अपने ब्लाकों में अन्य कृतिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने किया जिसके बाद प्रशिक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जमालुद्दीन ने दिया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में डा. एसके अग्रवाल, डा. जयकेश पाण्डेय, डा. दिवाकर त्रिपाठी, डा. त्रिलोकी उपस्थित रहे।

Related

news 3638987376995484068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item