विद्युतकर्मियों ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2019/09/24.html
जौनपुर।
कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल प्रथम के समक्ष
संविदा/नियमित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश बिजली
कर्मचारी संघ की केन्द्रीय कमेटी लखनऊ की कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये
निर्णय के फलस्वरूप कर्मचारियों के 24 सूत्रीय समस्याओं का समाधान न होने
के कारण एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन/आंदोलन किया गया। इस मौके पर
आंदोलनकारियों ने कहा कि तेलगांना सरकार की भांति बाह्य एजेन्सी के माध्यम
से कार्यरत संविदा श्रमिकों को नियमित किया जाय तथा नियमित प्रक्रिया पूरी
होने तक विभाग द्वारा सीधे भुगतान किया जाय। नयी निविदा होने पर पूर्व में
कार्यरत संविदा कर्मियों को ही कार्य पर रखा जाय तथा बिना अनुशंसा के
ठेकेदार द्वारा हटाये जाने पर रोक लगायी जाय। अपुनरीक्षित वेतन 1200-1800
में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को तृतीय समयबद्ध वेतनमान में 6600 का ग्रेड
पे दिया जाय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय समयबद्ध वेतनमान का
ग्रेड पे 5400 एक जनवरी 1996 से दिया जाय तथा अपुनरीक्षित वेतनमान
1100-1575 का 1200-1800 के वेतनमान में विलय किया जाय जबकि लेखा संवर्ग एवं
मुख्यालय के कर्मचारियों का ग्रेड पे विगत समय में संशोधित किया जा चुका
है। तकनीशियन विद्युत को बेसिक अभियन्ता (विद्युत) वतकनीशियन लाइन को बेसिक
अभियन्ता (लाइन) पदनाम दिया जाय। अधिकारियों की प्रोन्नति की भांति
कर्मचारियों की भी पदोन्नति रिक्त पदों पर एक माह के भीतर किया जाय।
2017-18 एवं 2018-19 की अनुग्रह धनराशि के भुगतान के अविलम्ब आदेश आदेशित
जाय। सभी निगमों में जनवरी 2000 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों की जीपीएफ
कटौती एवं पुरानी पेंशन बहाल की जाय। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता पूर्वांचल
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कमेटी के अध्यक्ष निखिलेश सिंह एवं संचालन
संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, अशोक मौर्या,
असगर मेंहदी, चन्द्रशेखर आजाद, अभिनन्दन सिंह, रतन श्रीवास्तव, विजय यादव,
निसार अहमद, विनोद पाण्डेय, दरोगा दूबे, राशिद खान, विजय चौहान, अफज़ाल
अहमद, संजय श्रीवास्तव, संतराम यादव, शैलेन्द्र कुमार, मनोज पटेल, अरविन्द
पटेल, सीताराम प्रजापति, निरंजन, सुनील यादव, संतोष जायसवाल, अमर बहादुर,
प्रीतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।