राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर/क्लेम के वादों के अधिकाधिक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु मीटिंग हाल जनपद न्यायालय में 2 सितम्बर को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत शाजिया नजर जैदी की अध्यक्षता में विचार-विमर्श हेतु बैठक की गयी। इस दौरान नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बीमा कम्पनी के समस्त अधिवक्ताओं को एमएसीपी के अधिक से अधिक वादों का सुलह समझौते के आधार पर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कहा गया कि पत्रावली में किसी प्रकार की कमी हो तो अविलम्ब पूर्ण करा लिया जाय एवं आवश्यकतानुसार मुझे भी अवगत कराये जाने पर वांछित सहयोग किया जायेगा। इस पर बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं द्वारा निस्तारण में पूर्ण सहयोग करने की सहमति व्यक्त करते हुये आश्वासन दिया गया कि वादों को चिन्हित कर लिया गया है, अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जला जजगण मनोज कुमार, मनोज सिंह गौतम, प्रहलाद सिंह, रवि यादव, प्रकाश चन्द्र शुक्ला, अशोक यादव, एकता कुशवाहा, रजनेश कुमार, मो. फिरोज, प्रेमशंकर मिश्रा, वीरेन्द्र सिन्हा, अशोक सिंह, सत्येन्द्र सिंह, शोभनाथ यादव, ईश्वर सिंह यादव, सुबाष चन्द्र मिश्रा, मंगला प्रसाद सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रशान्त श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5800459694228860556

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item