गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन का 10वां स्थापना दिवस समारोह 5 को
https://www.shirazehind.com/2019/09/10-5.html
जौनपुर।
पत्रकारों की आवाज बुलन्द करने वाली संस्था गोमती जर्नलिस्ट एसोसिएशन का
10वां स्थापना दिवस समारोह 5 सितम्बर दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से
मनाया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये महामंत्री संजय अस्थाना ने
बताया कि यह आयोजन नगर के ओलन्दगंज-टीडी मार्ग पर स्थित होटल रघुवंशी के
सभागार में होगा। वहीं अध्यक्ष डा. राम सिंगार शुक्ल ‘गदेला’ ने एसोसिएशन
से जुड़े समस्त लोगों के अलावा जनपद के अन्य पत्रकारों से उक्त अवसर पर अधिक
से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।