शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम पुनः चलाया जाएगा : BSA

जौनपुर : ग्रेडेड लर्निंग (शिक्षा कायाकल्प ) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता जिला रिसोर्स पर्सन (DRP) ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) की एक उन्मुखीकरण/कार्यशाला का आयोजन किया गया है । जिसमे  शिक्षा निदेशक(बेसिक ) के दिये आदेश के क्रम में BSA द्वारा बताया गया कि यह ग्रेडेड लर्निंग (शिक्षा कायाकल्प ) कार्यक्रम पुनः सत्र 2019-20 में चलाया जाएगा । जिसमें बच्चों के शैक्षिक प्रगति के अन्तिम जाँच को प्राथमिक जाँच मानकर शिक्षण कार्य प्रत्येक विद्यालयों में प्रारम्भ करा दे । लेबल 1 तथा  लेबल 2 के बच्चों को एक बैठाकर कक्षा 2, 3 को प्रशिक्षित शिक्षक (1,2 ) तथा कक्षा 4, 5 को प्रशिक्षित शिक्षक( 3,4,5 ) द्वारा शिक्षण कार्य किया जाएगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा लेबल 1 तथा लेबल 2 बच्चों शिक्षण समन्वय बनाकर किया जाय । डॉ. अखिलेश सिंह (DRP) द्वारा विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा को समझाते हुए समस्त BRP को अनुश्रवण प्रपत्र दिया गया है की प्रत्येक माह 10 विद्यालयों का अनुश्रवण कर उसकी एक प्रति खंड शिक्षा के माध्यम से जिला समन्वयक प्रशिक्षण को कराए जाएगा । आप सभी को अपने विकास खंड में 17 से 22/8/2019 तक प्रशिक्षित शिक्षक(कक्षा 1,2,3,4,5) एक दिवसीय उन्मुखीकरण अवश्य कर लिया जाय । BSA सर द्वारा अंत मे सभी को शुभकामनाएं दी गई । प्रथम के म नाथ उपाध्याय मंडल समन्वयक वाराणसी , सदस्य राघव राम गुप्त एवं विरेन्द्र बहादुर पाण्डेय के साथ समस्त BRP उपस्थिति रहे। ।.

Related

news 8772657531324098758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item