प्राथमिक विद्यालय चकताली बना जिले के लिए रोल मॉडल : BSA
https://www.shirazehind.com/2019/08/bsa.html
जौनपुर। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी गैर, सरकारी संस्थानो में पूरे शान से तिरंगा लहराया गया। कांवेन्ट स्कूलो के साथ साथ प्राथमिक विद्यालयों में झण्डारोहण करने के देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया। इग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चकताली के नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करके मौके पर मौजूद लोग का मनमोह लिया।
73 स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए चकताली प्राथमिक विद्यालय के टीचरो ने 15 दिन पूर्व से तैयारी शुरू कर दिया था। शिक्षको ने बच्चो का तालीम देने के साथ साथ देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रम का गुर सिखाया गया था। आज जब बच्चो ने अपनी प्रस्तुति किया तो मुख्यअतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह समेत सभी अतिथि और छात्र-छात्राएं तालियां बजाने से रोक नही पाये। किसी बच्चे ने इग्लिश में अपनी प्रस्तुति करके अपना जौहर विखेरा तो किसी ने धारा 370 और 335 ए के बारे पूरी जानकारी दिया। बच्चो द्वारा प्रेश किये गये कार्यक्रम ने पूरे माहौल को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस मौके पर बीएसए ने बच्चो और स्कूल के शिक्षको की तारीफ करते हुए कहा कि यहां विद्यालय हमारे जिले के रोल माॅडल स्कूल है। इसी तर्ज पर पूरे जिले के सभी स्कूल में पठन पाठन कराने का प्रयास किया जायेगा।
हम आपको बताते चले कि प्राथमिक विद्यालयो में गरीब और मजलूमो के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण करने आते है। ऐसे बच्चो को गुणवक्तायुक्त शिक्षा देने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का गुर सिखाने के लिए शिक्षको ने पूरी ताकत झोक दिया था । जिसका परिणाम आज आप खुद देख लिजिए।
73 स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए चकताली प्राथमिक विद्यालय के टीचरो ने 15 दिन पूर्व से तैयारी शुरू कर दिया था। शिक्षको ने बच्चो का तालीम देने के साथ साथ देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृति कार्यक्रम का गुर सिखाया गया था। आज जब बच्चो ने अपनी प्रस्तुति किया तो मुख्यअतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह समेत सभी अतिथि और छात्र-छात्राएं तालियां बजाने से रोक नही पाये। किसी बच्चे ने इग्लिश में अपनी प्रस्तुति करके अपना जौहर विखेरा तो किसी ने धारा 370 और 335 ए के बारे पूरी जानकारी दिया। बच्चो द्वारा प्रेश किये गये कार्यक्रम ने पूरे माहौल को देश भक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस मौके पर बीएसए ने बच्चो और स्कूल के शिक्षको की तारीफ करते हुए कहा कि यहां विद्यालय हमारे जिले के रोल माॅडल स्कूल है। इसी तर्ज पर पूरे जिले के सभी स्कूल में पठन पाठन कराने का प्रयास किया जायेगा।
हम आपको बताते चले कि प्राथमिक विद्यालयो में गरीब और मजलूमो के बच्चे ही शिक्षा ग्रहण करने आते है। ऐसे बच्चो को गुणवक्तायुक्त शिक्षा देने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का गुर सिखाने के लिए शिक्षको ने पूरी ताकत झोक दिया था । जिसका परिणाम आज आप खुद देख लिजिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम
प्रधान वासुदेव यादव ने किया ,इस मौके पर भाजपा नेत्री अंजू पाठक ,डीसी आशीष श्रीवास्तव , विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश सिंह सर्वेश्वरी समूह , राना प्रताप सिंह , लक्ष्मीकांत
सिंह , एस एम सी अध्यक्ष रीता देवी , सदस्य सुनीता देवी , सहायक अध्यापिका
रोली अस्थाना , रंजना तिवारी , पूनम राव , शिप्रा सिंह , अनिल यादव ,
श्यामदेव यादव , समरदेव यादव , कृपाशंकर यादव समेत भारी संख्या में गांव के गणमान्य
नागरिक उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद प्रिंसपल उषा सिंह ने ज्ञापित किया।