जिलाधिकारी ने किया मडि़याहॅू तहसील का औचक निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_969.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी द्वारा मडि़याहॅू तहसील का औचक
निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आईजीआरएस से
सम्बन्धित मामलों की समीक्षा की तथा शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों में
अंकित मोबाइल नम्बर पर बात की, अधिकांश लोगो द्वारा प्रकरण के निस्तारण के
कार्यवाही से सन्तुष्ट रहे। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ शिकायतकर्ता
द्वारा प्रार्थना पत्र पर अंकित गवाह का नम्बर फर्जी था बात करने पर उनके
द्वारा प्रकरण के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की गयी। जिलाधिकारी ने
उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर से कहा कि जो प्रार्थना प्राप्त है उनका
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे तथा आवेदक से बात भी अवश्य करे। उन्होंने
उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गावों से ज्यादा शिकायते प्राप्त हो
रहे है वहा नायब तहसीलदार, तहसीलदार एवं कानूनगों की टीम बनाकर निस्तारण
करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने मालिकाना रजिस्टर का भी निरीक्षण किया।