मकान पर कब्जा को लेकर भूख हड़ताल
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_934.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के फूलखां मोहल्ला निवासी संजय कुमार सोनी पुत्र जिया लाल ने अपने मकान से पुलिस द्वारा कराये गये कब्जा को मुक्त कराने सहित अन्य मागों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है। संजय सोनी का कहना है कि विवादित मकान को पुलिस द्वारा मनोज सिंह निवासी देवरिया थाना मछलीशहर को कब्जा करा दिया गया। उक्त मकान को खाली कराया जाय। न्यायालय का फैसला होने तक उस पर ताला बन्द किया जाय। न्यायालय के आदेष के बावजूद जर्जर मकान के मरम्मत में बाधा डाला जा रहा है। न्यायालय के आदेष का अनुपालन कराया जाय। उसका कहना है कि पुलिस उसके साथ ज्यादती कर रही है और फर्जी तरीके से उसका धारा 151 के तहत चालान कर दे रही है। इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।