हत्या के मामले तीन लोग गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_927.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में छ माह पूर्व हत्या के मामले मे वांछित तीन लोगो को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विगत 8 फरवरी को क्षेत्र के रूधौली बाजार मे पेड़ से लटकी लाश के मामले में वांछित अभियुक्त अरसिया बाजार में कहीं भागने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाजार में सड़क के किनारे खड़े तीन लोगों से जब पूछताछ शुरू की तो उनकी पहचान राजेन्द्र प्रसाद व गणेश प्रसाद पुत्र बुधई तथा छोटेलाल ऊर्फ पलाहू पुत्र चितबहाल निवासी गण अरसिया थाना सरपतहां के रूप में हुई। ज्ञात हो कि क्षेत्र के रूधौली बाजार में विगत छ माह पूर्व आठ फरवरी 2019 को अरसिया निवासी रामसुमेर के पुत्र जय किशन की लाश पेड़ के सहारे लटकी पायी गई थी। मामले में गिरफ्तार किए गए लोग अभियुक्त बनाए गए थे।