चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_913.html
जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने शनिवार की रात गश्त के दौरान चोरी की
बाइक व अन्य सामानों के साथ दो सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
रविवार को लिखा-पढ़ी कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।
एसपी विपिन कुमार मिश्र मिश्र के निर्देश पर बकरीद पर शांति व्यवस्था के सिलसिले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता हमराहियों के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर बदमाश मोलनापुर से जंघई की तरफ बाइक से जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मीरगंज नहर के समीप घेराबंदी कर चेकिग शुरु कर दी। गोधना की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध चेकिग देख भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। चोरी का दो बैटरा भी बाइक पर लादे हुए थे। तलाशी में तमंचा, कारतूस व तीन मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार आरोपितों में करन चौहान निवासी मोलनापुर व गणेश कुमार सरोज निवासी जंघई बाजार थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी विपिन कुमार मिश्र मिश्र के निर्देश पर बकरीद पर शांति व्यवस्था के सिलसिले में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता हमराहियों के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर बदमाश मोलनापुर से जंघई की तरफ बाइक से जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने मीरगंज नहर के समीप घेराबंदी कर चेकिग शुरु कर दी। गोधना की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध चेकिग देख भागने लगे लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से मिली बाइक चोरी की निकली। चोरी का दो बैटरा भी बाइक पर लादे हुए थे। तलाशी में तमंचा, कारतूस व तीन मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार आरोपितों में करन चौहान निवासी मोलनापुर व गणेश कुमार सरोज निवासी जंघई बाजार थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।