महिला की पिटाई ,पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_885.html
जौनपुर। मुकदमे की पैरवी कर भाई के साथ बाइक से लौट रही महिला की पिटाई के
मामले में पिता की तहरीर पर महराजगंज थाना पुलिस ने उसके पति के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर लिया है। सराय दुर्गादास निवासी वीरेंद्र मिश्र की तहरीर के
मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी शिल्पा की शादी वर्षों पूर्व महराजगंज थाना
क्षेत्र के मयंदीपुर निवासी मयंक त्रिपाठी के साथ की थी। दहेज प्रताड़ना की
शिकार होने पर शिल्पा ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी
की पैरवी कर वह अपने भाई गौरव मिश्रा के साथ बाइक से लौट रही थी। मयंदीपुर
में शिल्पा के पति ने बाइक रोककर उस पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के
हस्तक्षेप पर मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला
गया।