जिला पंचायत की कमान सीडीओ के हाथ में


जौनपुर। ग्रामीण अंचल के विकास में अहम योगदान देने वाले जिला पंचायत विभाग में तमाम योजनाएं संचालित होती हैं। इसके लिए भारी-भरकम बजट भी निर्धारित है। विभाग की कमान अभी तक अपर मुख्य अधिकारी संभालते थे। सरकार ने इस महत्वपूर्ण विभाग के अहम निर्णय के लिए मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पद सृजित किया है। यह जिम्मेदारी सीडीओ को दी गई है। जिले में आदेश आने के बाद क्रियान्यवन शुरू कर दिया गया है। जिला पंचायत के कामकाज पर अंतिम मुहर अभी तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत लगाते थे। उनके द्वारा विकास कार्यो की तमाम प्रक्रियाओं व प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगाया जाता था। उसके बाद उसको बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाता था। साथ आर्थिक व वित्तीय अधिकार से जुड़े सारे पॉवर भी इनके पास हुआ करते थे। नई व्यवस्था के तहत एक सप्ताह पूर्व जो शासनादेश आया है उसमें सीडीओ को जिला पंचायत के कामकाज संभालने की जिम्मेदारी दी गई है, उसमें उन्हें मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बनाया गया है। उनके पास वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार होगा। जितने भी विकास के प्रस्ताव आएंगे वह अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के पास होते हुए मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के पास जाएगा। इसमें अपर मुख्य अधिकारी की शक्तियों को घटाकर सीमित कर दिया गया है। इससे काम का भार भी कुछ हद तक कम होगा और मानीटरिग व पारदर्शिता अधिक हो जाएगी।

Related

news 5583200649933373262

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item