युवती ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_880.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गारोपुर गाव में नहर के पास स्थित कुएं में मंगलवार को एक युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। वह मायके में रह रही थी। परिजनों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
आदमपुर गांव की बिद बस्ती के लालचंद की पुत्री गेना देवी (20) दोपहर परिजनों को कुछ बताए बिना घर से निकल गई। घर से जाते समय उसकी भाभी की नजर पड़ी लेकिन उसने सोचा कि गांव में ही कहीं जा रही होगी। काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजन खोजने लगे। दोपहर तीन बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर गारोपुर शारदा सहायक नहर के पास स्थित कुएं में उसकी लाश दिखी। परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकाला। मृत गेना देवी की शादी गत आठ जून को भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के दानूपुर गांव में हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद वह मायके आ गई थी। खबर दिए जाने पर उसकी ससुराल से भी लोग आ गए। पुलिस को पूछताछ में मायके वालों ने बताया कि गेना देवी की मानिसक स्थिति ठीक नहीं थी। आशंका जताई कि इसी मनोदशा में उसने कुएं में छलांग लगा दी होगी। परिजनों व ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम प्रधान सूर्यमणि यादव की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कराकर शव ससुरालीजन को सौंप दिया।