प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जौनपुर।  अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण करते हुए वहा उपस्थित सभी लोंगो का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय में रीडिंग मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने कई अलग अलग प्रकार की रोचक कहानियों को पढ़ा और कई बच्चों ने अभिनय के माध्यम से कहानियों का प्रस्तुतिकरण भी किया, कुछ बच्चे अंग्रेजी के शब्दों की अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा यशस्वी यादव ने  बीईओ राजीव यादव को तथा आफ़िया बानो ने प्रधानाध्यापक अमित सिंह को राखी बांधकर रक्षा बंधन का पर्व भी मनाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव यादव ने कहा कि यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर है यहाँ के नित नए नवाचार से मैं अभिप्रेरित रहता हूँ। उपस्थित अभिभावकों से उन्होंने अपील किया कि नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय पढ़ने के लिए भेजे यही बच्चे कल के कलाम और भाभा बनेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से सम्मानित व सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण समिति के प्रांतीय संयोजक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ एक अच्छा इंसान बनने की आवश्यकता है इसलिए आप इनको संस्कार की भी शिक्षा देते रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि आज रीडिंग मेला के लिए 300 से अधिक रोचक कहानी व अन्य शिक्षाप्रद पुस्तकों की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
     कार्यक्रम को एबीआरसी संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, प्रा शि संघ के ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह शैलेश चतुर्वेदी राजेन्द्र प्रताप यादव ग्राम प्रधान जयंत सिंह इत्यादि लोंगो ने सम्बोधित किया।
         अंत मे सभी प्रतिभागी बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी लोंगो की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में  5 पौधे लगाए गए।
            इस अवसर पर विवेक मिश्र ,मंजू जैसवार, नेहा जायसवाल, माधुरी सिंह , राकेश सिंह, अमर बहादुर यादव, मनोज जायसवाल, संतरा देवी, जिज्ञासा मौर्या , प्रमिला सिंह ,विवेक सिंह, रामजीत मौर्य, सूर्या सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश यादव ने किया।

Related

news 3657297535162683668

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item