कोचिंग से लौट रहे छात्र को अज्ञात बदमाशों ने पीटा
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_834.html
जलालपुर(जौनपुर ) : क्षेत्र महिमापुर पानी टंकी के समीप कोचिंग सेंटर से कोचिंग करके लौट
रहे छात्र को एक दर्जन अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडे से मारपीट कर
लहूलूहान कर दिया । बताते है कि शिवम उम्र 15वर्ष पुत्र सुदीप अग्रहरी
निवासी जलालपुर कस्बा साढ़े तीन बजे कोचिंग करके घर लौट रहा था । महिमापुर
स्थित पानी टंकी के समीप बंसवारी में लगभग एक दर्जन लोग लाठी डन्डा लेकर
पहले से घात लगाकर बैठे थे । जब वह वाहाँ पहूँचा तो सभी लोग लाठी डंडा
लेकर एक साथ टूट पड़े । मार की वजह से दोनों हाथों में सूजन है ।घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी में भर्ती कराया फिर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है । तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्जकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है ।