जन सहभागिता वगैर जल संरक्षण का कार्य संभव नहीं
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_826.html
जौनपुर। संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान
एसके शाही एवं जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जन शक्ति अभियान के तहत
शाही एवं सद्भावना पुल के बीच कराए जा रहे सफाई कार्यो का निरीक्षण किया।
संयुक्त सचिव ने कहा कि जब तक हम इस कार्य को जन आंदोलन नहीं बना देते तब
तक जल संरक्षण का कार्य बहुत हद तक सफल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि
ऐतिहासिक पुल के आसपास सफाई का कार्य कराया जा रहा है। नदी के दोनों किनारे
पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जनपद के कई स्कूलों एवं शहर के विभिन्न
संस्थानों पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।