महावीर को चढ़ाया हलवा-पूड़ी

जौनपुर।  बुढि़या मंगल पर क्षेत्र के अजोसी गांव स्थित महावीर धाम पर मंगलवार को सुबह से ही महावीर बजरंगबली के पूजन अर्चन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मनोकामना पूर्ण होने पर महिलाओं ने मनौती स्वरूप हलवा पूड़ी चढ़ाया।
बुढ़वा मंगल के बाद आने वाले मंगलवार को उक्त धाम पर बुढि़या मंगल का मेला लगता है। मंगलवार को मेले में महिला श्रद्धालुओं की अधिक तादात दिखी। वे अपनी मनौती स्वरूप कढ़ाही चढ़ा कर महावीर से अपने सुख समृद्ध की कामना की। भोर में ही धाम के प्रधान सेवक पं. गोरखनाथ मिश्र की देखरेख में पुजारी फौजदार शुक्ल, अरविद मिश्र व अन्य सहयोगियों द्वारा पवनसुत का विशेष श्रृंगार व महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु मंदिर के पट खोल दिया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई जिसे संभालने में सिकरारा थाने के एसआई रामआसरे यादव पुरुष और महिला कांस्टेबलों के साथ लगे रहे। मंदिर परिसर में सुबह से ही सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा। यजमानों द्वारा भंडारे का महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने अपने जरूरत की खरीददारी की। बच्चों ने झूले का आनन्द उठाया।

Related

news 3647052996311208190

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item