महावीर को चढ़ाया हलवा-पूड़ी
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_792.html
जौनपुर। बुढि़या मंगल पर क्षेत्र के अजोसी गांव स्थित महावीर धाम पर
मंगलवार को सुबह से ही महावीर बजरंगबली के पूजन अर्चन हेतु श्रद्धालुओं की
भीड़ लगी रही। मनोकामना पूर्ण होने पर महिलाओं ने मनौती स्वरूप हलवा पूड़ी
चढ़ाया।
बुढ़वा मंगल के बाद आने वाले मंगलवार को उक्त धाम पर बुढि़या मंगल का मेला लगता है। मंगलवार को मेले में महिला श्रद्धालुओं की अधिक तादात दिखी। वे अपनी मनौती स्वरूप कढ़ाही चढ़ा कर महावीर से अपने सुख समृद्ध की कामना की। भोर में ही धाम के प्रधान सेवक पं. गोरखनाथ मिश्र की देखरेख में पुजारी फौजदार शुक्ल, अरविद मिश्र व अन्य सहयोगियों द्वारा पवनसुत का विशेष श्रृंगार व महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु मंदिर के पट खोल दिया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई जिसे संभालने में सिकरारा थाने के एसआई रामआसरे यादव पुरुष और महिला कांस्टेबलों के साथ लगे रहे। मंदिर परिसर में सुबह से ही सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा। यजमानों द्वारा भंडारे का महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने अपने जरूरत की खरीददारी की। बच्चों ने झूले का आनन्द उठाया।
बुढ़वा मंगल के बाद आने वाले मंगलवार को उक्त धाम पर बुढि़या मंगल का मेला लगता है। मंगलवार को मेले में महिला श्रद्धालुओं की अधिक तादात दिखी। वे अपनी मनौती स्वरूप कढ़ाही चढ़ा कर महावीर से अपने सुख समृद्ध की कामना की। भोर में ही धाम के प्रधान सेवक पं. गोरखनाथ मिश्र की देखरेख में पुजारी फौजदार शुक्ल, अरविद मिश्र व अन्य सहयोगियों द्वारा पवनसुत का विशेष श्रृंगार व महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु मंदिर के पट खोल दिया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई जिसे संभालने में सिकरारा थाने के एसआई रामआसरे यादव पुरुष और महिला कांस्टेबलों के साथ लगे रहे। मंदिर परिसर में सुबह से ही सुंदरकांड, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा। यजमानों द्वारा भंडारे का महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने अपने जरूरत की खरीददारी की। बच्चों ने झूले का आनन्द उठाया।