सरकारी दूकान से बेचीं जा रही थी अवैध शराब
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_782.html
जौनपुर। लाइसेंसी शराब की दुकानों से भी अवैध शराब की बिक्री का खेल चल रहा है। इसका खुलासा खुटहन बाजार में स्थित दुकान पर रविवार को पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में हुआ। तलाशी के दौरान दुकान से 206 शीशी अवैध शराब बरामद हुई। महिला लाइसेंसी के पति व सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्रा ने बताया उक्त लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इस पर बदलापुर के इंस्पेक्टर प्रशांत सिंह, शाहगंज के प्रदीप मिश्रा व केराकत के दिनेश कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम व खुटहन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान दुकान के भीतर छिपाकर रखी गई 206 शीशी बिडेसर ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई। टीम ने खेतासराय गांव निवासी लाइसेंसी जमुर्ता देवी के पति पतिराम यादव व उसी गांव के निवासी सेल्समैन रामजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। खुटहन थाने में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान किया जा रहा है। लाइसेंसी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।