केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया जाए
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_762.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया की
राष्ट्रीय सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर भारतीय झंडा संहिता 2002 के
प्रावधान के अनुरूप, जनता द्वारा केवल कागज से बने झंडों का ही प्रयोग किया
जाए तथा समारोह के पूरा होने के पश्चात ऐसे कागज के झंडों को न तो विकृत
किया जाय और न ही जमीन पर फेंका जाए। ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के
अनुरूप एकान्त में किया जाए।