बढ़ते जा रहे वाहन, पार्किंग का इन्तजाम नहीं
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_753.html
जौनपुर। जनपद के शहरी क्षेत्रों में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा कहीं भी पार्किंग का कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है। बाईपास व ओवरब्रिज न बन पाने से दिन में भी कई घंटे तक जाम लगता है। चिलचिलाती व उमस भरी धूप में लोग बेहाल दिखते हैं। स्कूली वाहनों के फंस जाने के कारण बच्चे घंटों बिलबिलाते हैं। ट्रैफिक प्रबंधन पूरी तरह से लचर हालत में है। जनपद के शहरी क्षेत्र में एक भी जगह पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे जौनपुर शहर का उत्तरी इलाका हमेशा जाम में जकड़ा रहता है। कोतवाली चैराहा पर पार्किंग के लिए थोड़ी सी जगह छोड़ी गई है जहां पहले से ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के वाहन खड़े रहते हैं तो ग्राहकों के भी वाहन जाम का कारण बनते हैं। पूर्व में जिला प्रशासन की तरफ से सड़कों का चैड़ीकरण तो कराया गया लेकिन आज भी मुख्य मार्गों पर जाम से निजात मिलता नहीं दिख रहा है। शाहगंज, केराकत, खेतासराय, गौरा बादशाहपुर जैसे क्षेत्रों में बाईपास की आवश्यकता है जिनको शहरी क्षेत्र में न जाना हो वह बाहर से ही गंतव्य को निकल सकते हैं। इसके अलावा मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर, मछली शहर में बाईपास है। जौनपुर शहर में कोतवाली, चहारसू चौराहा, ओलंद गंज, जौनपुर जंक्शन रोड, अलफस्टीन गंज, पालिटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, सिपाह, रोडवेज, टीडी कालेज दक्षिणी गेट, लाइन बाजार आदि क्षेत्रों में आए दिन जाम लगा रहता है।