बनने के बाद धंसने लगी इण्टर लाकिंग

 जौनपुर। नगर पालिका द्वारा विकास कार्यो में व्याप्त व्यापक कमीशनखोरी के चलते सरकारी धन का जहां दुरूपयोग हो रहा है वहीं आवागमन में भी लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बताते है कि नगर के बाई पास रोड स्थित होटल रिवर व्यू से मानिक चौक तक अभी चन्द दिनों पहले इण्टर लाकिंग का कार्य कराया गया। इण्टर लाकिंग का कार्य मानक के विपरीत कराया गया जिसका नतीजा यह हुआ है कि उचित मात्रा में गिट्टी नहीं डाली गयी और उसे तरीके से रोलर चलाकर दबाया नहीं गयी जिसकी वजह से उक्त इण्टर लाकिग का कार्य दो चार दिन बाद ही धंसने लगा और सड़क के किनारे सीमेण्ट से बनाये गये ईट नीचे धंस गये जिसके कारण सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ। स्थानीय नगरिक बताते है कि ठेकेदार और जेई की मिली भगत से मानक के अनुरूप इण्टर लाकिग नहीं कराया गया और हल्की बारिष में ही सड़क धंसने लगी। लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इण्टर लाकिग की जांच कराकर भुगतान रोका जाय एवं धंसी सड़क का उखाड़कर फिर से मानक को पूरा करते हुए व्यवस्थित तरीके से इण्टर लाकिग का कार्य पूरा कराया जाय।

Related

news 4665964702656682477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item