बीएसए समेत कई अधिकारियो का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_685.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में ऑनलाइन जनसुनवाई (आईजीआरएस) एवं मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से आने वाली शिकायतोें की विभागवार समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई पर आने वाली शिकायतों को समय से निस्तारित करे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की ज्यादा शिकायते आ रही है। अधिकारीगण किसी भी दशा में गलत रिपोर्ट न लगाये तथा शिकायत को डिफाल्टर न होने दे एवं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों को ध्यानपूर्वक पढने के उपरान्त ही अपलोड करें। सभी अधिकारी 9.30 बजे से 10.30 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। चकरोड, चारागाह पर अवैध अतिक्रमण को शतप्रतिशत हटाने का निर्देश एसडीएम को दिया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि किसी भी दशा में शिकायतो को डिफाल्टर न होने दे।
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे आपने आफिस का लैण्डलाइन नम्बर ठीक करा ले। बैठक में उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन विद्युत एवं एक्सईएन जल निगम का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया, जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह को मुख्यालय में रहते हुए बैठक में न आने पर एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। एबीएसए धर्मापुर सुधा का एक दिन का वेतन, एसडीओ मडि़याहॅू एवं शाहगंज का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने एवं बीडीओ मुफ्तीगंज एसबी सिंह का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने कहा कि आबादी के मामलों में बिना उच्चधिकारी के संज्ञान में लाये एक पक्षीय कार्यवाही न की जाय। संदर्भो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।