पौधे लगाकर वृक्ष बनने तक देखभाल करें लोगः डा. सुभाष सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_575.html
जौनपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन ने मंगलवार को सिरकोनी क्षेत्र के हौज
गांव स्थित ट्रामा सेण्टर परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके पर आर्गनाइजेशन
के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने जनमानस से अधिक से अधिक पौधे लगाने और वृक्ष बनने
तक देखभाल करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि पृथ्वी पर पर्यावरण को
जीवंत बनाये रखने एवं जीवन को संजीवनी प्रदान करने के लिये पौधरोपण अत्यंत
आवश्यक है। वृक्ष आक्सीजन के उत्सर्जन के साथ ही वायुमण्डल में कार्बन डाई
आक्साइड को नियंत्रित करते हैं। मानव व जीव-जन्तुओं के जीवन को सुखी,
समृद्ध एवं वायुमण्डल को संतुलित बनाये रखने के लिये वृक्षों का विशेष
महत्व है। इसी क्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शुभा सिंह ने कहा कि
वृक्षों से वन सम्पदा में वृद्धि, गृहस्थ जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति
होती है। वनों के अभाव में बड़े-बड़े उपजाऊ प्रदेश रेगिस्तान में बदल गये। वन
हमारी प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करते हैं तथा धरती को जीवंत और उपजाऊ
बनाकर फल-फूल, औषधि, अन्न आदि प्रदान करते हैं। आर्गनाइजेशन के सचिव डा.
विकास सिंह ने कहा कि जीवन का कर्ज चुकाना है तो अधिक से अधिक पौधरोपण करना
होगा। बाल रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शुक्ला ने कहा कि धर्मशास्त्रों में
पौधरोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है। इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती
पर जीवन के लिश्े बहुत आवश्यक हैं। इस अवसर पर डा. विपिन कुमार समेत ट्रामा
सेण्टर के चिकित्सक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।