राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_555.html
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा ब्लासम स्कूल मानिक चौक रासमन्डल में बालक एवम् की बालिकाओं के मध्य राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन’ किया गया। जिसमे लगभग 37 बच्चो ने भाग लिया और बहुत ही मनमोहक राखियाँ क्लब के सदस्यों के सामने बनाई। क्लब द्वारा सर्वोत्तम, प्रथम,द्वितीय, तृतीय, पुरस्कार के साथ साथ 34 सांत्वना पुरस्कार गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता एवम् जागेश्वर केसरवानी रहे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष गणेश साहू द्वारा पुरस्कार वितरित किया गय प्रतिमा गुप्ता, कंचन गुप्ता एवम् लायनेस अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव , धीरज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा सभा का संचालन सचिव देवेश गुप्ता ने किया एवम् अन्त में अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।