स्वतंत्रता दिवस मनाने की की रूप-रेखा तय
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_542.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने से सम्बन्धित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में महापुरूषों की कितनी मूर्तिया है, सभी स्थलों की साफ सफाई किये जाने तथा महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किये जाने के लिए दायित्व निर्धारित कर दें। इसी प्रकार समस्त क्षेत्र पंचायत अधिकारी एवं सभी नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यर्पण एवं स्थल की साफ-सफाई का विशेष समस्त अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी, जौनपुर को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ सभी सफाई कर्मियों से जनपद की सभी मलिन बस्तियों के साथ-साथ समस्त क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष समय देकर सफाई का कार्य कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मलिन बस्तियों को चिन्हित कर लें तथा अवगत करायें। प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी को निर्देशित किया गया की वृक्षारोपण विशेष कैम्प आयोजित करके वृक्षारोपण की कार्यवाही सम्पन्न करायें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी, बच्चों के प्रभात फेरी के लिए मार्ग तय कर ले जिससे बच्चों को कठिनाई न हो। 15, अगस्त, 2019 स्वतंत्रता दिवस को पूरे जनपद में धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित करने के साथ-साथ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानी, त्याग, बलिदान, देश-प्रेम एवं समर्पण को याद किया जायेगा। सभी विकास खण्ड तहसील एंव जनपद स्तर पर शासन के निर्देशानुसार प्रभात फेरियां, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी जाये, जिसमें स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास पर विषेश चर्चा हो, स्वतंत्रता के पश्चात प्रदेश एंव राष्ट्र स्तर पर शिक्षा समाज, रक्षा, आर्थिक, औद्योगिक विकास की उपलब्धियों पर भी चर्चा हो तथा समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल-कूद के आयोजन के साथ क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान करने सम्बन्धी कार्यक्रम होंगे। देश भक्ति से सम्बन्धित गीतों एवं नाटकों आदि का मंचन किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि 15 अगस्त को गिरीश चन्द्र यादव, राज्य मंत्री एवं प्रमुख सचिव प्रभारी जिला तथा संयुक्त सचिव, भारत सरकार भी उपस्थित रहेंगे। 14 व 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराया जाय, जिसका संचालन समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटध्खण्ड विकास अधिकारीध्प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षध्अधिशासी अधिकारीध्नगर पालिका परिषदध्नगर पंचायत, जौनपुर करेगे। 14, 15 व 16 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयोंध्भवनों व शाही पुल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्यक्रम किया जाय, जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्षध्अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर करेगें। सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्णरूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषदध्नगर पंचायत जौनपुर द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। सांय 6.00 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद, जौनपुर में जनसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृति से सम्बन्धित व्याख्यान होंगे। इस कार्यक्रम की व्यवस्थाध्संचालन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषदध्जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर करेगें।