आपत्तिजनक पोस्ट से लोग भड़के
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_518.html
जौनपुर। फेसबुक पर आये दिन आपत्ति जनक पोस्ट से माहौल खराब हो रहा है और लोग भड़क जा रहे है तथा अप्रिय वारदाते होने की संभावना बन जाती है। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार रोड स्थित एक क्लीनिक पर कार्यरत कंपाउंडर द्वारा फेसबुक पर भड़काऊ वीडियों वायरल करने से गुस्साए लोगों ने क्लीनिक पर पहुंचकर कम्पाउडर को बाहर निकालने की कोशिश में हंगामा किया। वीडियों में एक समुदाय तथा प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की गई है। 40 से 50 की संख्या में लोग क्लीनिक पर पहुंच गए। लोग आरोपी कम्पाउडर को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी को बैठाया गया है। किसी ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है इसलिए अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।