तथाकथित पत्रकार छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_516.html
जलालपुर
(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जगापुर गांव निवासी तथाकथित पत्रकार को
पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
तथाकथित पत्रकार क्षेत्र के एक गांव निवासी अजय यादव के ऊपर उसी के भाई की
बहू ने अश्लील गाना गा-गाकर सुनाने तथा मटक-मटक कर अश्लील हरकत करने का
आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में
लेते हुए मुकदमा दर्जकर तथाकथित पत्रकार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय
भेज दिया ।वह थाने अपने आप को एक पत्रिका का पत्रकार बता रहा था।