दबंग ने सो रही किशोरी अगवा करने का किया प्रयास

जौनपुर । जिले में  इस समय दरिंदगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस गांव का युवक घर पर सो रही किशोरी का मुंह दबाकर उठाकर भागने लगा। जिसे देख परिवार के लोग शोर मचाए तो वह उन्हें छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि किशोरी अपने घर पर बीती आधी रात को सो रही थी। आरोप है कि आस-पास परिवार के भी लोग थे। इसी दौरान पड़ोस गांव का युवक विकास मिश्र पहुंचा और किशोरी के मुंह को दबाकर उसे लेकर भागने लगा, जिसे देख परिवार के लोग शोर मचाने लगे। इतने में आस-पास के भी लोग उठ गए। पकड़े जाने की भय से आरोपी युवक धमकी देते हुए फरार हो गया। सुबह पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही चिकित्सकीय परीक्षण के लिए पीड़िता को जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related

news 2703533670578130493

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item