जानिए गिरीश यादव का प्रोटोकॉल
https://www.shirazehind.com/2019/08/blog-post_509.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव
सहायता एवं पुनर्वास गिरीश चन्द्र यादव 18 अगस्त को प्रातः 08.00 से
09.00 बजे तक नगर पालिका परिषद जौनपुर में स्वच्छता निरीक्षण करेंगे। 09.15
से 11.00 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय निकट होटल रिवर व्यू में जनता से भेट
एवं जनसुनवाई करेंगे। 12.00 बजे सूरजघाट में वन विहार कार्यक्रम में
सम्मलित होंगे।